अब डाकघर से भी निकाल सकेंगे एटीएम की तरह पैसे

नूह । सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नाम से एक अगूठी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत एटीएम की तर्ज पर कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने में स्थापित डाकघर से ₹10000 की राशि मिनटों में निकलवा  सकेंगे.

Post Office

इस योजना के तहत बुजुर्ग व दिव्यांगजन घर बैठे करेंगे पेंशन प्राप्त 

इस योजना के तहत बुजुर्ग व दिव्यांगजन घर बैठे पेंशन प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए  किसी भी बैंक में आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना चाहिए. इसके बारे में उपायुक्त धीरेंद्र खटगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड या बैंक खाता पासबुक घर पर भूल जाता है . तो उसे पैसे निकलवाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब ₹10000 तक की राशि किसी भी डाकघर से अंगूठा लगाकर प्राप्त की जा सकती है. यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग हो तो वह अपनी आंखें स्कैन करवा कर पैसे निकलवा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इसके लिए डाकियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण 

इस सुविधा का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए डाकियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही उन्हें एक-एक मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी. यह सुविधा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद है. बता दे कि पूरे भारत के किसी भी डाकघर या डाकिए से यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है. इस सुविधा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर कोई भी डाकिया या डाकघर इसके बदले में पैसों की मांग करता है, तो उसकी शिकायत डाकपाल को की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit