नूंह | हरियाणा में कानून व्यवस्था का इस कदर दिवालिया पीट रहा है कि लोगों में पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रहा. यहां नूंह जिले के गांव गोकुलपुर में चोरी के वाहन खरीदने वाले गैंग को पकड़ने फरीदाबाद CIA की टीम पहुंची थी. इस टीम पर 50 से अधिक लोगों ने धावा बोल दिया और दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
इतना ही नहीं, हमलावर ग्रामीण पुलिस के चंगुल से अपने दो साथियों को भी आजाद करवाने में कामयाब रहे. पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस घटनाक्रम के बाद नूंह पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
लाठी डंडों से हमला
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूरजकुंड क्षेत्र से चोरी हुए एक ट्रैक्टर की सूचना नूंह जिले के गांव गोकुलपुर निवासी अजहरुद्दीन के पास मिलीं. मुखबिर की सूचना के आधार पर सीआईए की टीम बुधवार रात अजहरुद्दीन को पकड़ने के लिए गांव पहुंची. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया लेकिन इसी दौरान आरोपी के भाई ने गांव में शोर मचा दिया और लाठी डंडों से लैस 50 से अधिक लोगों ने आते ही पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.
आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से ASI नवीन और हेड कांस्टेबल कायम की हालत नाज़ुक बनी हुई है. किसी तरह से जान बचाकर पुलिसकर्मियों ने घायल साथी कर्मियो को पुनहाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों को फरीदाबाद रेफर किया गया है. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने नूंह एसपी वरूण सिंगला से बात कर इस मामले में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!