नूंह | हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की संभावना कम हो गई है. 2 कारणों से प्रशासन कम से कम 10 दिनों तक हिंदू संगठनों की इस मांग पर कोई फैसला नहीं लेने जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि 28 अगस्त को प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, अभी तक कोई भी अधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
बता दें कि 31 जुलाई को ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान ही नूंह में हिंसा भड़क गई थी. तब ब्रजमण्डल यात्रा पूरी नहीं हो सकी. 13 अगस्त को सर्वजातीय हिंदू महापंचायत में अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को 28 अगस्त को पूरा करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर 18 अगस्त को महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने नूंह के डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा था. इससे पहले बजरंग दल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है.
माहौल अभी नहीं हुआ शांत
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि फिलहाल 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा रोक दी गई है. प्रशासन ने भी ब्रजमंडल यात्रा को लेकर महापंचायत की मांग को मंजूरी नहीं दी है. इसके पीछे 2 कारण माने जा रहे हैं. वजह नंबर एक ये है कि नूंह में हिंसा के बाद माहौल पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. हर दिन नए लोग पकड़े जा रहे हैं.
ब्रजमंडल यात्रा को अनुमति न देने का दूसरा बड़ा कारण ये है कि 3 सितंबर को नूंह के तावड़ू स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन है. इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेने वाले हैं. इसे देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम लेने को तैयार नहीं है. माना जा रहा है कि अगर प्रशासन ब्रजमंडल यात्रा पर कोई विचार करता है तो यह 3 सितंबर के बाद ही संभव है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!