दुखद: ऑक्सीजन की कमी से बीएसएफ इंस्पेक्टर की मौत

मेवात ।  बीएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मेवात जिले के मुरादबास गांव के कासिम अली की मौत हो गई है. फिलहाल उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में थीं. आपकों बता दें कि इंस्पेक्टर कासिम अली की मौत किसी दुश्मन के हमले से नहीं हुई है बल्कि उपचार के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई है. इंस्पेक्टर कासिम अली का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

SAHID

ड्यूटी के दौरान हुआं था बुखार

कासिम अली फिलहाल वेस्ट बंगाल में बीएसएफ सेना में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. कासिम अली 1983 में बीएसएफ में भर्ती हुएं थे. ड्यूटी के दौरान तेज बुखार होने पर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए कल्याणी नदिया मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था.

बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत के चलते उन्होने अपने प्राण त्याग दिए. गुरुवार को शहीद कासिम अली के शव को लेकर बीएसएफ की एक टुकड़ी उनके पैतृक गांव मुरादबास में पहुंची जहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से शहीद कासिम अली का स्वागत किया. बीएसएफ के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ अपने अधिकारी को विदाई दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में भर्ती हुए कासिम अली भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे हों लेकिन उनकी मौत सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े कर गई. एक फौजी की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत कही न कही लाचार सिस्टम व्यवस्था को दर्शाती है. देश की रक्षा के लिए हर समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को ही ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गंवानी पड़ रही है तो सोचिए इस देश में आम आदमी का क्या हाल होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit