नूंह । रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह के ग्राम पथखोरी में जल संसाधन बांध परियोजना का भूमि पूजन कर परियोजना का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा.
मुख्यमंत्री कोष से 50 लाख रुपये दिए जाएंगे
सीएम ने कहा कि उनसे कहा गया था कि यहां का जल स्तर बहुत कम है और वहां का पानी भी खारा हो गया है. हमने यहां पानी के लिए 263 करोड़ रुपए की योजना बनाई थी. इस योजना के लिए मुख्यमंत्री कोष से 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. ऐसी योजना के लिए हमें जनभागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.यहीं नहीं सभी शिवालिक, अरावली श्रृंखला में बांध निर्माण का कार्य किया जाएगा.
9 गांव के पानी की समस्या से समाधान होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में तरुण भारत संघ की परियोजना से प्रदेश के 9 गांवों में पानी की समस्या का समाधान किया जायेगा. इस क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र के बच्चों को यहां पढ़ाने और पढ़ाने की योजना है. हरियाणा के किसी एक विश्वविद्यालय में पर्यावरण से संबंधित विभाग शुरू कर हवा, पानी, जमीन और जंगल पर काम किया जाएगा. चंडीगढ़ में बैठने से नूंह के प्लान पर भी फोकस होगा.
यमुना से मेेवात नहर में लाया जाएगा पानी
उन्होंने कहा कि केएमपी के साथ 200 क्यूसेक पानी यमुना से मेवात नहर में लाया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र के लोगों से तालाबों, बावड़ियों और झीलों की सुरक्षा के लिए बारिश के पानी को स्टोर करने की अपील की. अरावली की गोद में बसे इस क्षेत्र में भी प्राकृतिक जल का संग्रहण करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!