हरियाणा की इस नहर पर बनेगा नया फोरलेन पुल, लाखों लोगों की आवाजाही होगी आसान

नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां गांव शिकरावा स्थित उजीना नहर पर जर्जर स्थिति में पहुंच चुके पुल की समस्या से जूझ रहे लोगों को बहुत जल्द इससे राहत मिलने की उम्मीद जगी है. इस नहर पर बहुत जल्द फोरलेन पुल का निर्माण किया जाएगा. 600 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य नए साल से शुरू होगा और इस पर करीब 3 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

Pool Canel

जर्जर हालत में पहुंच चुका है पुल

स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव शिकरावा स्थित उजीना ड्रेन पिछले करीब 6 सालों से जर्जर हालत में पहुंच चुकी है. वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि कभी भी पुल भरभरा कर नीचे गिर सकता है. लंबे समय से इस पुल की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन से मांग की जा रही है, लेकिन पुल निर्माण तो दूर, इसकी मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है. ऐसे में यहां किसी भी वक्त बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से पुल का नए सिरे से निर्माण करने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

इन गांवों को मिलेगी राहत

उजीना ड्रेन पर 24 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा नया पुल बनाने से गांव अकबरपुर, गंगवानी, झारपुडी, बादली, मामलीका सहित करीब एक दर्जन गांवों की लाखों की आबादी को सीधा फायदा पहुंचेगा. वर्तमान में खस्ताहाल पुल की वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन नए पुल के निर्माण से इन लोगो का सफर आसान हो जाएगा.

गांव उजीना में करीब 60 साल पुराना बना हुआ पुल बिल्कुल जर्जर हालत में पहुंच चुका था, लेकिन अब इसके स्थान पर नए पुल का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में टेंडर जारी कर दिया गया है. अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इससे कई गांवों का आवागमन आसान हो जाएगा- दीपेंद्र राज, कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग, नूंह

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit