नूंह | हरियाणा के नूंह जिलें का एक किसान सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, झिमरावट गांव के इस किसान ने तुर्की से बाजरे का आनलाइन बीच मंगवाया था. इस बाजरे के बीज से तैयार हुई शानदार फसल अब किसान के खेत में लहलहा रही है जो मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे हरियाणा के किसानों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
बता दें कि तुर्की से मंगवाए गए इस बाजरे के बीज से तैयार फसल के पौधों की लंबाई लगभग 14 फीट है. यही नहीं, इस बाजरे के पौधा में करीब 5 फीट बाल की लंबाई है. अक्सर बाजरे में एक-दो फुट की बाल आती है. लेकिन इस बाजरे की लंबाई व बाल की लंबाई के बारे में सुनकर आसपास के क्षेत्र से किसानों का हुजूम देखने के लिए उमड़ रहा है.
झिमरावट गांव के इस किसान ने बताया कि उसके बेटे ने तुर्की से बाजरे का आनलाइन बीज मंगवाया था जो एक पैकेट की कीमत लगभग 700 रुपए थी. उन्होंने कहा कि कम बरसात के बावजूद भी 1 किले में बाजरे का उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद है. फिलहाल फसल पकने को तैयार हैं और उसके बाद ही किले में कितना उत्पादन होगा इसका सही आंकलन किया जा सकेगा.
फसल की लंबाई से हैरान इस किसान ने बताया कि अगर अच्छी पैदावार हुई तो इस किस्म के बाजरे की अगले साल ज्यादा खेती की जाएगी. उसने कहा कि बाजरे की फसल में आई 5 फीट लंबी बाल को देखकर हर कोई हैरत में पड़ रहा है. दूरदराज क्षेत्रों में लोग इस फसल को देखने पहुंच रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बार बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2350 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!