हरियाणा में तुर्की के बाजरे की खेती बनी चर्चा का केंद्र, 14 फीट के पौधे पर हैं 5 फीट की बाली

नूंह | हरियाणा के नूंह जिलें का एक किसान सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, झिमरावट गांव के इस किसान ने तुर्की से बाजरे का आनलाइन बीच मंगवाया था. इस बाजरे के बीज से तैयार हुई शानदार फसल अब किसान के खेत में लहलहा रही है जो मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे हरियाणा के किसानों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Turki Bajra

बता दें कि तुर्की से मंगवाए गए इस बाजरे के बीज से तैयार फसल के पौधों की लंबाई लगभग 14 फीट है. यही नहीं, इस बाजरे के पौधा में करीब 5 फीट बाल की लंबाई है. अक्सर बाजरे में एक-दो फुट की बाल आती है. लेकिन इस बाजरे की लंबाई व बाल की लंबाई के बारे में सुनकर आसपास के क्षेत्र से किसानों का हुजूम देखने के लिए उमड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

झिमरावट गांव के इस किसान ने बताया कि उसके बेटे ने तुर्की से बाजरे का आनलाइन बीज मंगवाया था जो एक पैकेट की कीमत लगभग 700 रुपए थी. उन्होंने कहा कि कम बरसात के बावजूद भी 1 किले में बाजरे का उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद है. फिलहाल फसल पकने को तैयार हैं और उसके बाद ही किले में कितना उत्पादन होगा इसका सही आंकलन किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

फसल की लंबाई से हैरान इस किसान ने बताया कि अगर अच्छी पैदावार हुई तो इस किस्म के बाजरे की अगले साल ज्यादा खेती की जाएगी. उसने कहा कि बाजरे की फसल में आई 5 फीट लंबी बाल को देखकर हर कोई हैरत में पड़ रहा है. दूरदराज क्षेत्रों में लोग इस फसल को देखने पहुंच रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बार बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2350 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit