14 मार्च को नूह में होगा रोजगार मेले का आयोजन, यह अभ्यर्थी ले सकते हैं हिस्सा

नूह | नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक विशेष खबर है. आपको बता दें कि जिला रोजगार कार्यालय, नूह व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब नूह की तरफ से संयुक्त रूप से एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह रोजगार मेला 14 मार्च 2023 को सुबह 10:00 बजे राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब, नूह में आयोजित होने जा रहा है.

JOB FAIR

18 से 35 वर्ष के युवा ले सकते हैं मेले में हिस्सा

जो भी युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह इस मेले में शामिल हो सकते हैं. इस रोजगार मेले का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है. इस मेले में नूह जिले और आसपास की कम्पनियां भाग लेगी जो बेरोजगार प्रार्थियों को प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन युवाओं की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच है वह इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

मेले में दसवीं बारहवीं, स्नातक, डिप्लोमा होल्डर और आईटीआई धारक भाग ले सकते हैं. यह सभी उम्मीदवार अपने रोजगार कार्यालय के पंजीकरण पहचान पत्र के साथ रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते है तथा जिन प्रार्थियों का रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं है वे अपना पंजीकरण रोजगार विभाग हरियाणा के पोर्टल hrex.gov.in पर करने के बाद रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाएं प्रार्थी

सभी प्रार्थियों से अनुरोध किया जाता है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस मेले का लाभ लें ताकि उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके. यदि उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह जिला रोजगार कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबर 01267-274664 पर संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit