नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के मरोड़ा और खानपुर गांव के किसान मूली की खेती करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और कम समय में मालामाल हो रहे हैं. इस फसल की खेती के लिए उपयुक्त माने जाने वाले इस सीजन में किसान एक एकड़ से करीब ₹50,000 हर 3 महीने में कमा ले रहे हैं. इससे उनकी आजीविका में तो सुधार हो ही रहा है, साथ ही इन्हें मेहनत भी कम करनी पड़ रही है.
2- 3 महीनों के अंदर बिक जाती है फसल
नगीना- पुनहाना मार्ग पर दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के पास लगती जमीन में मरोड़ा गांव के किसान काफी सालों से यह खेती कर रहे हैं. जब ज्वार और बाजरे की फसल कट जाती है, तो उसके बाद यहाँ मूली की फसल उगाई जाती है. 2- 3 महीनों के अंदर ही इस फसल को बेच दिया जाता है और फिर यहाँ गेहूं की बिजाई कर दी जाती है. माना जाता है कि यहाँ के खेतों में पैदा हुई मूली की गुणवत्ता सबसे ज्यादा अच्छी होती है.
फायदे का सौदा है ये फसल
कई बार ग्राहक मूली को खरीदने के लिए खेतों में ही पहुंच जाते हैं या फिर किसान सड़क पर ही मूली का ठेला लगाकर बेचना शुरू कर देते हैं. लोगों की भी अच्छी खासी डिमांड रहती है. कुल मिलाकर मूली की यह फसल किसानों के लिए आम के आम और गुठलियों के दाम जैसी साबित हो रही है. 30 दिसंबर से पहले ही किसान इस फसल को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे. उसके बाद, यहाँ गेहूं की पछेती किस्म उगाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!