नूंह | हरियाणा में नूंह हिंसा को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि उन्हें नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़प की जानकारी नहीं थी. झड़प के कई घंटे बाद उन्हें एक निजी व्यक्ति ने फोन कर इसकी सूचना दी. हैरानी की बात तो यह है कि राज्य के आला पुलिस अधिकारी भी इस सांप्रदायिक हिंसा से अनजान थे. गृह मंत्री ने बताया कि नूंह एसपी वरुण सिंगला पहले से ही लंबी छुट्टी पर थे. जिले का अतिरिक्त प्रभार पलवल एसपी को सौंपा गया था जबकि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद उस दिन जम्मू में वैष्णो देवी की यात्रा पर थे.
सीआइडी ने नहीं दी जानकारी
विज ने प्रदेश की सीआईडी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सीआईडी सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करती है. गृह मंत्री के घर पर होने के बावजूद सीआईडी सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करती है.
विहिप की ब्रज मंडल यात्रा के बारे में नहीं कोई जानकारी
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ब्रज मंडल यात्रा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. दोपहर 3 बजे यह जानकारी मिली तब आधी रात तक पूरे मामले का अपडेट लिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत मदद के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों से संपर्क किया. गृह मंत्री विज ने बताया कि एक निजी व्यक्ति ने उन्हें नूंह के हालात की जानकारी दी.
सीएम को दिया अपडेट
विज ने बताया कि नूंह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे पलवल के एसपी को कुछ पता ही नहीं था. डीजीपी पीके अग्रवाल को फोन किया, डीजीपी ने कहा वह नूंह जा रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था) सहित शीर्ष स्तर के पुलिस अधिकारियों को सचेत करने के बाद मुख्यमंत्री से बात की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!