नूंह की इशिका ने स्टेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

नूंह | करनाल के कर्ण स्टेडियम में 13-15 अक्टूबर तक आयोजित हुई 37वीं हरियाणा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नूंह जिले के गांव जोरासी की बेटी इशिका धामीवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है. जैसे ही उनकी जीत की खबर पहुंची तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. सभी एक- दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दे रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

Ishika Dhamiwal Nuh

नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन

स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही इशिका धामीवाल का ओडिशा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है. इशिका गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कोच अर्जुन के पास अभ्यास करती है. इशिका इससे पहले भी स्टेट और नेशनल लेवल पर पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ा चुकी है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इशिका ने बताया कि उसने दौड़ अपने बड़े भाई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच अजय धामीवाल के कहने पर शुरू की थी, जो समय-समय पर मुझे मार्गदर्शन करते रहते हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच अर्जुन, बड़े भाई अजय और माता-पिता को दिया है.

कोच अर्जुन ने बताया कि इशिका धामीवाल ने पिछले दिनों स्कूल स्टेट प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था. पिछले साल सीबीएसई स्कूल नेशनल में बेस्ट एथलीट अवार्ड से सम्मानित होने का अवसर मिला था. इशिका ने कहा कि वो इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन करना चाहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit