हरियाणा के इस गांव का अमेरिकी राष्ट्रपति से पुराना नाता, ट्रंप गांव के नाम से मशहूर

नूंह | अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फिर से जीत हासिल कर ली है. वर्तमान में दुनियाभर में इसी विषय में चर्चाएं हो रही हैं. हरियाणा के मेवात जिले के अंतर्गत आने वाला मरोड़ा गांव भी इस जीत पर खासा उत्साहित नजर आ रहा है. इस गांव को ट्रंप ग्राम के नाम से भी जाना जाता है. साल 2017 में जब इस गांव को यह नाम दिया गया था, तब से ही यह काफी मशहूर हो गया था. हालांकि, सरकारी दस्तावेजों में यह अभी भी मरोड़ा गांव के नाम से ही दर्ज है.

Donald Trump

2014 में PM ने शुरू की ‘हर घर शौचालय’ योजना

साल 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार बनी थी, उस समय प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. उसके बाद से ही सरकार द्वारा ‘हर घर शौचालय’ नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य घरों में ही महिलाओं और बेटियों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाना था. ऐसा इसलिए ताकि इन्हें शौच के लिए खुले में न जाना पड़े. स्वयं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसकी अपील की गई, लेकिन फिर भी यह अभियान इस क्षेत्र में धीमा पड़ता नजर आ रहा था. गांव के 160 घरों में शौचालय नहीं बने हुए थे, ऐसे में यहाँ की बहू- बेटियां शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर थी.

इसलिए पड़ा ट्रम्प नाम

उस समय सामाजिक संस्था “सुलभ इंटरनेशनल” गांव में पहुंची. यहाँ आने के बाद संस्था के सदस्य यहाँ के हालातो को देखकर दंग रह गए. तब संस्था द्वारा ऐसे सभी घरों में शौचालय बनाने की ठानी गई. उनकी मुहिम रंग लाई और गांव खुले में शौच मुक्त हो गया. दरअसल, यह सारा वाक्या उस समय का है, जिस समय प्रधानमंत्री मोदी के जिगरी दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के साथ गहरी दोस्ती की चर्चाएं हर और हो रही थी. ऐसे में सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा प्रधानमंत्री के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ही इस गांव का नाम “ट्रंप गांव” रख दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit