नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम दिया गया है. नूंह जिले के पिपरौली गांव में एक महिला को 4 बच्चों सहित चाकू से काट दिया गया है. मारे गए चारों बच्चों में चारों लड़कियां ही हैं. महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और महिला के बचने की संभावना बहुत ही कम है.
मां के खिलाफ केस दर्ज
पिपराली गांव के इस खौफनाक हत्याकांड में पुनहाना पुलिस ने पहली दृष्टि में चारों लड़कियों के कत्ल में उनकी ही मां फरमिना को आरोपी माना है और हत्या का केस दर्ज कर कार्यवाही आरंभ की है. इस घटना की सूचना जैसे ही नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिराजनियां को मिली, वह मौके पर पहुंचे. उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया हॉस्पिटल ले जाया गया.
चारों बच्चियों की हुई मृत्यु, महिला गंभीर रूप से घायल
बता दें कि शुक्रवार को रात के समय नूंह जिले के खंड पुनहाना के पिपराली गांव में एक महिला को चार बच्चियों सहित चाकू से गला रेत कर मार दिया गया. इनमें से चारों बच्चियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि महिला बुरी तरह से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला को शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. अब घायल महिला का इलाज चल रहा है. मृत बच्चियों के पिता खुर्शीद ने अपनी ही पत्नी फरमीना पर चारों बच्चियों के क़त्ल का आरोप लगाया है और FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस सनसनीखेज घटना से पिपराली गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है.
इलाके में फैला हड़कंप
इस वारदात को देखकर पुलिस भी सकते में आ गई है. आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है. डीएसपी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल के कमरे को बंद कर जांच आरंभ कर दी है. लेकिन ग्रामीण और पुलिस इस मामले के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!