नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से नूंह (मेवात) के लोगों को काफी फायदा होगा. देश के इस मशहूर एक्सप्रेस-वे को कई सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे से सुविधाएं मिलने के साथ- साथ हरियाणा और राजस्थान के लोगों के बीच कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे आठ लेन वाले दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेस-वे से मेवात से मायानगरी (मुंबई) तक का सफर आसान हो जाएगा. साथ ही, किसानों, व्यापारियों और पर्यटकों को भी विशेष लाभ मिलेगा.
तैयारी हुई पूरी
इस क्षेत्र के लोगों को दूसरे राज्यों की संस्कृति और उद्योगों से भी जुड़ने का अवसर मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुरुग्राम के सोहना से राजस्थान के दौसा तक 225 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के आधे हिस्से का उद्घाटन करेंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रेस्ट एरिया, अस्पताल और होटल भी बनाए गए हैं. जहां सफर आसान होगा ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
कपड़ा व्यापारियों को मिलेगा लाभ
बता दें कि नूंह (मेवात) में कपड़े का एक बड़ा होलसेलर है. यहां के थोक व्यापारी बड़ी संख्या में गुजरात और मुंबई से कपड़े लाते हैं. वर्तमान में कपड़ा व्यापारियों को मुंबई और गुजरात पहुंचने के लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता था. उसके बाद, वह इन महानगरों के लिए निकल जाते थे लेकिन अब मेगा एक्सप्रेस-वे बनने से कपड़ा व्यापारी आसानी से गुजरात और मुंबई जा सकेंगे जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि समय की भी बचत होगी.
मेवात के किसानों को होगा फायदा
नूंह मेवात के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं. दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेस-वे से किसान अपने खेतों में सब्जियां और अन्य फसलें उगा सकेंगे और उन्हें महानगरों में बेच सकेंगे. महानगरों में किसान अपनी सब्जियां और फसल बेचकर अच्छे दाम कमा सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!