नूंह हिंसा के आरोपियों के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, बदमाशों ने की फायरिंग; हुई पहचान

नूंह | हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. बीती रात पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने तावडू पहुंची. इस दौरान आरोपियों ने सीआईए टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई जिसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

POLICE 3

पुलिस को मिली थी सूचना

31 जुलाई को शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो आरोपियों के नूंह रोड स्थित सीलखो पहाड़ पर छिपे होने की सूचना तावडू सीआईए को मिली थी. जब पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मुनफेद पुत्र जैकम निवासी ग्राम ग्वारका के दाहिने पैर में गोली लग गई. वहीं, शेकुल को पुलिस ने पकड़ लिया है. घायल मुनफेद को नूंह के सरकारी मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस 'अजूबे' घर ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

आरोपियों के पास से हथियार बरामद

पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा रौंद और एक बाइक बरामद की गई है. नलहर मेडिकल कॉलेज में जहां आरोपी को भर्ती कराया गया है, वहां कड़ी पुलिस सुरक्षा लगाई गई है. घायलों को देखने के लिए सीआईए तावडू एसएचओ संदीप मोर और सदर तावडू थाना प्रभारी हुकुम सिंह भी अस्पताल पहुंचे. घायल मूनफेड की सुरक्षा के लिए सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को कई सशस्त्र जवानों के साथ तैनात किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

कर्फ्यू में 8 घंटे की छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि नूंह हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. जिसके चलते आज प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में 8 घंटे की ढील दी गई है. वहीं, इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध अभी भी जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit