नूंह | एशियन रोइंग कप 2024 का आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक दक्षिण कोरिया के चुंगजू शहर में किया गया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के नूंह जिले के तावडू नगर के रहने वाले भारतीय सेना के जवान सलमान ने पुरुषों की डबल रोइंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा कोरिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, इराक समेत 9 देशों के रोइंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
सलमान के घर में खुशी का माहौल
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पेज से मिली जानकारी के मुताबिक, एशियन रोइंग कप में पुरुष युगल वर्ग में भारत की ओर से नितिन देओल और सलमान खान ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में उनकी जोड़ी ने सभी को पछाड़ते हुए 6 मिनट 35 सेकेंड का समय लिया और पहले स्थान पर कब्जा कर गोल्ड मेडल जीता.
सलमान लंबे समय से कर रहे हैं प्रैक्टिस
सलमान लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिल चुका है. इससे पहले भी सलमान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई बार पदक जीतकर लोहा मनवा चुके हैं. सलमान की इस उपलब्धि से जिले के साथ-साथ हरियाणा में भी काफी खुशी है. सलमान का कहना है कि वह हमेशा इसी प्रकार मेहनत करते रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!