नूंह | नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप भी अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आज हम आपके लिए जॉब संबंधित अपडेट लाए हैं. आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस द्वारा स्पेशल पुलिस ऑफिसर यानी SPO के पदों पर भर्तियां की जा रही है.
15 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
इसमें सेवानिवृत्त सेना के जवानों के साथ- साथ अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी मौका मिलेगा. HISF (हरियाणा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) बटालियन के हटाए गए कर्मियों को भी यहां पर अवसर दिया जा रहा है. इसके लिए पात्र उम्मीदवार 9 से 15 फरवरी तक कमरा नंबर 402 जिला निरीक्षक शाखा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह में अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी आवेदन करने के योग्य होंगे.
SPO भर्ती के लिए इतनी होनी चाहिए आयु सीमा
आवेदनकर्ता को पासपोर्ट साइज के चार फोटो, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र, सेवानिवृत्ति से संबंधित सर्टिफिकेट आदि लेकर आना होगा. SPO भर्ती होने वाले व्यक्ति की उम्र 25 से कम व 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, कर्मचारी कों अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर हटाया न गया हो.कर्मचारी ने सेना में कम-से-कम 5 वर्ष तक सेवा दी हो.
मिलेगा 18000 रुपए का वेतन
आवेदन करते वक़्त उन्हें अपने सभी असल दस्तावेज पेश करना अनिवार्य होगा. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि जो भी उम्मीदवार चुने जायेंगे उन्हें 18 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवारों की भर्ती होने के बाद उन्हें 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण पुलिस लाइन नूंह में दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप नूंह पुलिस की वेबसाइट भी विजिट कर सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!