आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव वालो ने बोला धावा, छह पुलिसकर्मी घायल

फिरोजपुर झिरका । घटना नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भादस की है. देर रात हत्या के आरोपियों को पकड़ने पुलिस गांव में गई. तभी ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके चलते छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ साथ ग्रामीणों के इस प्रकार से हमला करने के चलते आरोपियों को पुलिस कब्जे से छुड़वा दिया गया. घायल पुलिसकर्मियों को मांडी खेड़ा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों की हालत स्थिर बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

police station

गौरतलब है कि फिरोजपुर जिला के गांव भाकडोज़ी में खूनी संघर्ष हुआ था.जिसके दौरान एक युवक की मौत भी हो गई थी. इस मामले में पुलिस की टीम ने नगीना थाना में 15 नामजद और अन्य 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है. कुछ आरोपियों को तो पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी परंतु कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. इनके नाम दौलत, राहुल और मुस्ताक बताए जा रहे थे.देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस मामले से जुड़े फरार आरोपी भादर गांव में छुपे हुए हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया लेकिन जब पुलिस आरोपियों को लेकर जा रही थी तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया और तीनों आरोपियों को छुड़वा लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

इस बाबत थाना प्रभारी रमेशचंद्र से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पुलिस टीम जब गांव में आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो कुछ गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर तीनों आरोपियों को पुलिस के चंगुल से छुड़वा लिया.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. नगीना थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें अदालत में पेश कर 2 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit