पलवल | हरियाणा के पलवल जिले के एक छोरे ने हरियाणवी बोली को एक नया आयाम देते हुए MTV पर शो जीतकर प्रदेशवासियों को खुशियों से भर दिया है. बैसलात क्षेत्र के गांव भवाना के रहने वाले एमसी स्क्वायर उर्फ अभिषेक बैंसला ने एमटीवी के रियलिटी शो हसल 2.0 का ख़िताब अपने नाम किया है. बीती रविवार की रात को एमटीवी पर प्रसारित हुए शो में उन्हें विजेता घोषित किया गया है. अभिषेक बैंसला को जैसे ही विजेता घोषित किया गया. जिससे पलवल सहित प्रदेश भर में खुशियों का माहौल स्थापित हो गया है. हर कोई अभिषेक की इस कामयाबी से गदगद नजर आ रहा है.
एमटीवी द्वारा आयोजित ऑडिशन में लिया हिस्सा
अभिषेक बैंसला को बचपन से ही गाना गाने का जुनून था और और उन्होंने रैप में अपने भाग्य को आजमाया. उन्होंने एमटीवी द्वारा दिल्ली में आयोजित ऑडिशन में भाग लिया. यहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतते हुए मुंबई में होने वाले ऑडिशन के लिए बाजी मारी. मुंबई में आयोजित पहले कार्यक्रम में ही उन्होंने अपने गाने बदमाश छोरा से मशहूर रैपर बादशाह सहित अन्य जजों का दिल जीत लिया. यहां उनकी परफॉर्मेंस की जमकर सराहना हुई.
फाइनल शो में नंबर 1
बदमाश छोरा गाने की प्रस्तुति के बाद अभिषेक बैंसला का चयन टॉप-16 में हुआ. इसके बाद उनका दूसरा गाना शहर की छोरी मेरी ले ले राम-राम भी लोगों के सिर चढ़कर बोला. दस सप्ताह में आए 20 एपिसोड के बाद रविवार रात को हसल 2.0 का फाइनल शो हुआ. यहां उन्होंने आखिरी 5 प्रतिभागियों में बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया. शो जीतने पर उन्होंने कहा कि मां आज तेरा बेटा स्टार बन गया है. शो जीतने पर अभिषेक को ट्रॉफी, 10 लाख का चेक, व अन्य पुरस्कार दिए गए.
पेशे से सिविल इंजीनियर
हसल 2.0 का खिताब जीतकर हरियाणा का नाम रोशन करने वाले अभिषेक बैंसला पेशे से सिविल इंजीनियर है. अभिषेक ने लिगंयाज यूनिवर्सिटी से b.tek की पढ़ाई की है. उनके पिता अशोक नंबरदार सहकारी चीनी मिल में नौकरी करते हैं. टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लाखों लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को सराहा है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी उनका शो देखकर उन्हें जीत की बधाई दी है.
पलवल में होगा भव्य स्वागत
हसल 2.0 का खिताब जीतकर अभिषेक बैंसला मंगलवार को अपने शहर पलवल पहुंच रहे हैं जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई है. सबसे पहले हुड्डा सेक्टर चौक पर अभिषेक बैंसला का स्वागत होगा और उसके बाद ओल्ड जीटी रोड़ से होते हुए शहर में रोड़ शो निकाला जाएगा. इसके बाद गांव कुसलीपुर, असावटा, रसूलपुर, बडौली होते हुए अभिषेक अपने गांव भवाना पहुंचेंगे जहां उनके भव्य स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!