हरियाणा के पलवल में दिखा भक्ति का अद्भुत नजारा, भक्त ने लड्डू गोपाल का करवाया स्कूल में दाखिला

पलवल | आपने आमतौर पर अभिभावकों को बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाते देखा होगा, लेकिन हरियाणा के पलवल में स्कूल में दाखिला करवाने पहुंची एक महिला में जो आस्था का अद्भुत नजारा दिखा, वह शायद ही आपने कभी देखा हो. दरअसल, पलवल में एक भक्त लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला करवाने पहुंची. यहाँ उन्होंने स्कूल चेयरमैन को लड्डू गोपाल को सौंप कर उसका दाखिला करवाया और फीस भी भर दी. महिला ने कहा कि वह इसे हर रोज स्कूल छोड़ने और लेने के लिए आएंगी. हर महीने लड्डू गोपाल की फीस भी जमा करवाएंगी.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

Palwal School Admission Krishna

लड्डू गोपाल की करवाई दाखिला फीस जमा

यहाँ के भुलवाना गांव की रहने वाली रामरती लड्डू गोपाल की भक्त है. वह गांव के बृजरज स्कूल में लड्डू गोपाल का दाखिला करवाने पहुंच गई. स्कूल के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लड्डू गोपाल की फीस लेने से इनकार किया, तो इस पर रामरती ने कहा कि जैसे बाकी स्कूल के बच्चों की फीस ली जाती है, उसी प्रकार मेरे लड्डू गोपाल की भी फीस ली जाए. इसके बाद, स्कूल अध्यक्ष ने उन्हें फीस और दाखिला सम्बंधित बाकी जानकारियां दी.

यह भी पढ़े -  जेवर एयरपोर्ट को जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ हरियाणा में बसेगा नया शहर, जानें FMDA का मास्टर प्लान

इस भक्त की हो रही हर ओर चर्चा

उन्होंने स्कूल के अध्यक्ष मुकेश कुमार को दाखिला फीस देते हुए कहा कि वह हर महीने लड्डू गोपाल की फीस जमा करवाने स्कूल में आएंगी और हर रोज उसे बच्चों की तरह स्कूल में लाने और ले जाने का काम भी करेंगी. लड्डू गोपाल के इस भक्त की हर ओर चर्चा हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit