पलवल | जल्दी ही हरियाणा के पलवल का रेलवे स्टेशन (Palwal Railway Station) बदले हुए रूप में नजर आएगा. यहाँ के प्लेटफार्म को सवांरने के लिए राजस्थान के कोटा से ग्रेनाइट पत्थरों औऱ फुट ओवर ब्रिज पर लगने वाले लोहे के समान को लखनऊ से मंगवा लिए गया है. बता दें कि फुट ओवर ब्रिज 60 के दशक के आसपास बनाए गए थे. उसके बाद, इनके सुधारीकरण का कुछ काम तो हुआ था. फिलहाल, अभी तक बड़े पैमाने पर इन पर कोई ख़ास काम नहीं हुआ. अब की बार इस स्टेशन को चमकदार बनाने की योजना तैयार हो चुकी है.
दिव्यांगों के लिए बनेगा गाइडिंग पॉथ
10 प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1, 2, एक A, एक B, 7 और 8 नंबर पर ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं. साथ ही, गाइडिंग पॉथ का भी निर्माण हो रहा है. इससे दिव्यांगों को आने- जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 60 के दशक में जब में प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज को बनाया गया था, तो उस समय आबादी इतनी नहीं थी. समय के साथ जैसे- जैसे यहाँ लोगों का आवागमन बढ़ा, तो यहाँ के प्लेटफार्म और ओवर ब्रिज के सुधारीकरण की भी जरूरत महसूस की जाने लगी.
हर रोज 25 से 30 हजार लोग करते हैं यात्रा
वर्तमान में यहाँ 12 से ज्यादा लोकल ट्रेन और 3 दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेन अलग- अलग स्टेशनों के लिए ठहराव करती हैं. यहाँ हर रोज 25 से 30,000 यात्री सफर करते हैं, उनके लिए केवल यहाँ एक ही फुटओवर ब्रिज है, जिसे तोड़कर अब नए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. पुराना फुटओवर ब्रिज जो 8 फुट का था, उसे अब चौड़ा करके 20 फीट का किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!