पलवल | अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में जश्न का माहौल बना हुआ है. 22 जनवरी यानि आज होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के पलवल जिले का भी विशेष योगदान रहेगा. पलवल जिले का यह जोड़ा अयोध्या में प्राण- प्रतिष्ठा पूजा में मुख्य भूमिका अदा करेगा.
खुशी का नहीं रहा ठिकाना
पलवल के गांव सोनहद निवासी व 52 पालों के प्रधान अरुण जैलदार और उनकी धर्मपत्नी अर्चना 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में यजमान होंगे. दोनों इस शुभ कार्य के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. इस विशेष अवसर पर अरुण जैलदार ने बताया कि अयोध्या से भक्त उनके पास यह निमंत्रण लेकर पहुंचे थे.
भक्तों ने उन्हें बताया कि आपको अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा के मुख्य 15 यजमानों में शामिल किया गया है तो यह सुनकर उन्हें इतनी खुशी हुई कि शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. निमंत्रण के बाद भी अयोध्या से उनके पास लगातार फोन आ रहे थे कि आपको 20 जनवरी को अयोध्या अवश्य पहुंचना है. ऐसे में शनिवार को वह अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहां पहुंचकर उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित हुई बैठक में भाग लिया जिसमें उन्हें कुछ जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली से लेकर ग्वालियर तक जिम्मेदारी
अरूण जैलदार ने बताया कि उनकी पांच पीढ़ियां समाजसेवा के कार्यों से जुड़ी हुई है. दिल्ली से लेकर ग्वालियर तक पड़ने वाली 52 पालों की जिम्मेदारी उनसे पहले उनकी चार पीढ़ियों ने संभाली और अब वे स्वयं इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. वह गांव के सरपंच भी रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह बेहद गर्व की बात है कि वह इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हरियाणा और बृज क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!