पलवल में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 250 पर मामला दर्ज

पलवल | हरियाणा के पलवल के खादर के गांव फाटनगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. पुलिस की मौजूदगी में ही लोगों ने एक- दूसरे पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया. यहां गोलियां भी चलाई गईं. मारपीट में दोनों पक्षों की 5 महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए. हसनपुर पुलिस ने एक पक्ष पर हत्या के प्रयास समेत 42 नामजद समेत 250 के खिलाफ व दूसरे पक्ष पर 26 नामजदों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

Police

सरपंच पक्ष पर लगे गंभीर आरोप

हसनपुर थाने के पुलिस जांच अधिकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार के अनुसार गांव फाटनगर निवासी चंद्रभान ने शिकायत में कहा है कि उसने व उसके भतीजे देवदत्त ने होडल निवासी रामबीर, सिहोल गांव निवासी धर्मचंद्र व नीरज से 40-45 एकड़ भूमि पट्टे पर लेकर मूंग, बैंगन व घीया की फसल बोई हुई थी.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और देशी लाठियां थीं. आरोपियों के जाते ही उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. आरोप है कि पवन व जीतू ने देशी पिस्टल से सीधे फायर कर दिया लेकिन गोली लगने से वह व उसका भतीजा बाल- बाल बचे.

ग्रामीणों ने एक- दूसरे पर बोला हमला

शिकायत में कहा गया है कि गीता सरपंच कह रही थी, इन सबको मार दो, मैं खुद देख लूंगी. झगड़े में पीड़िता (चंद्रभान) और उसके परिवार के सदस्य होशियार, जयवंती, शिवदेई, हरबीजी और लता घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत, मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

दूसरा पक्ष- शामलात भूमि पर कब्जा किया

हसनपुर थाने के जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेश के मुताबिक फाटनगर निवासी सतबीर ने शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी गीता गांव की मौजूदा सरपंच है. उन्हें सूचना मिली कि पंचायत निहित शामलात देह की जमीन को गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर से जोत रहे हैं.

एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर में की तोड़फोड़

इनमें चंद्रभान, सूरजमल, खुबी, कुमारपाल, राधाचरण, श्याम, होशियार, कन्हैया, अरविंद, देवदत्त, बिजेंद्र, पप्पू, राजू, मेघराज, कमल, हरकेश, अनमोल, रोहित, पूरन, लखन, प्रमोद, हरबीर, लेखू, भरतपाल, पुष्पेंद्र और इंद्रावती वहां मौके पर मिले. उक्त लोग पंचायत की जमीन जोतते मिले, मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली- गलौज करने लगे.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

आरोपी ताइस के पास आए और उन पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया. मारपीट में सतवीर, भूपेंद्र, विमला, देवेंद्र, कनेरी व दिनेश घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पीड़ित सतबीर की तहरीर पर पुलिस ने उक्त 26 युवक- युवतियों के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit