पलवल । कृषि कानूनों के विरोध का सामना हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों को लगातार झेलना पड़ रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पलवल में हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल को किसानों ने काले झंडे दिखाए. तीन महीने से भी अधिक समय से धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन अब गांव- गांव तक पहुंच चुका है. शुक्रवार को पलवल में हरियाणा सरकार के मंत्री पंचायत भवन में ग्रीवांस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे. इसके बारे में जब किसान मजदूर संघर्ष समिति को पता चला तो भारी तादाद में किसान पलवल पंचायत भवन पहुंचे और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए. मंत्री बनवारी लाल जब यहां पहुंचे तो किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
किसान आंदोलन में विरोध का फाइल फोटो .
डिप्टी सीएम को भी करना पड़ सकता है, विरोध का सामना
किसान नेता जगन डागर ने कहा कि जिस तरह से आज हरियाणा सरकार के मंत्री का किसानों ने विरोध किया है, इससे ज्यादा विरोध का सामना डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को 21 मार्च के प्रोग्राम के दौरान देखने को मिल सकता है. इससे पहले 52 पाल की सरदारी किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जवां गांव में राजेंद्र मलिक की अध्यक्षता में पंचायत हुई. इसके साथ ही पलवल ग्रीवांस कमेटी की बैठक में पहुंचे हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल का किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया.
पंचायत में सभी ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को किसानों के बीच में तब तक नहीं आना चाहिए जब तक वह किसानों के समर्थन में इस्तीफा नहीं दे देते. दुष्यंत चौटाला किसानों का वोट लेकर व्यापारियों की पार्टी भाजपा का साथ दें रहें हैं. इसके कारण प्रदेश का किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!