हरियाणा की अनाथ बेटी ने वृद्ध आश्रम में लिए सात फेरे, दर्जनों बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद; नई पहल की हुई हर तरफ सराहना

पलवल | इस समय देश भर में त्यौहारों व शादी- विवाह की धूम चल रही है. इसी बीच हरियाणा के पलवल जिले में एक विवाह ऐसा भी हुआ जिसकी हर और चर्चा हो रही है. दरअसल, यहाँ के नेशनल हाईवे 19 पर स्थित डब- चिक पर्यटन केंद्र के निकट स्थापित श्रीजी वृद्ध आश्रम में एक अनोखी शादी हुई, जो समाज में एक अच्छी शुरुआत की पहल कर गई. यहाँ के आश्रम संचालक नें एकादशी के पर्व पर एक अनाथ लड़की का सहारा बनकर उसकी धूमधाम से शादी करवा दी.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

Palwal Shadi

आस- पास के लोगों ने निभाई शादी की जिम्मेदारियां

दर्जन भर बुजुर्गों की मौजूदगी में संपन्न हुई इस शादी की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, तो महिला और पुरुष सब ने शादी में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियां संभाली और विवाह को संपन्न करवाया. वृद्ध आश्रम के संचालक होशियार सिंह सहरावत ने बारात को बुलवाया गया. साथ ही, पंडित जी द्वारा सभी विधानों को संपन्न करने के बाद बारातियों और अन्य लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई. दुल्हन बनी अनाथ कन्या के श्रृंगार का सामान, ब्यूटी पार्लर व कपड़ों आदि की सभी जिम्मेदारियों को आश्रम द्वारा पूरा किया गया.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

पिछले महीने आश्रम में आई अनाथ कन्या

आश्रम के संचालक होशियार सिंह सहरावत ने बताया कि वह पिछले काफी सालों से यहाँ वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं. यहाँ कई दर्जन बुजुर्ग महिला और पुरुष रहते हैं. इनके खाने- पीने की सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था को वह पिछले काफी सालों से निभाते आ रहे हैं. पिछले महीने एक अनाथ लड़की यहाँ पहुंची, लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी वह अपने माता- पिता का नाम नहीं बता पा रही थी.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

कन्या की सहमति मिलने के बाद पास के ही गांव निवासी दिनेश के साथ दुल्हन बनी गायत्री का विवाह धूमधाम से संपन्न करवाया गया. उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इसी प्रकार अनाथ कन्याओं की शादियां करवा कर पुण्य का भागी बनना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit