पलवल के बेटे रोहित का लेफ्टिनेंट के पद पर चयन, ग्रामीणों ने किया धमाकेदार स्वागत; पढ़े सक्सेस स्टोरी

पलवल | हरियाणा के पलवल जिले के कैमरका गांव के रहने वाले रोहित सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant)के पद पर चयन हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीण और घरवाले फूले नहीं समा रहे हैं. रोहित का गांव पहुंचने पर गांव वालों और परिजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गांव पहुंचने पर ग्रामीण रोहित को कंधे पर बैठाकर ढोल नगाड़ों को बजाते हुए गांव तक ले गए.

Palwal Leftinent Rohit

पलवल पुलिस में हैं पिता

रोहित के पिता पूर्व हवलदार और पलवल पुलिस में SPO के पद पर तैनात राजवीर सिंह ने जानकारी दी कि उनके बेटे रोहित को बचपन से ही पढ़ने का शौक था. शुरू से ही वह लेफ्टिनेंट बनने की सोचता था. शुरुआत से ही उसने आर्मी की पढ़ाई की और बाकी की पढाई रोहतक यूनिवर्सिटी से की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को एएमसी सेंटर लखनऊ से रोहित का चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ.

बचपन का सपना हुआ पूरा

ग्रामीणों को इस खबर की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ उठी. पहली बार जब रोहित लेफ्टिनेंट बनने के बाद गांव आए तो गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर लेफ्टिनेंट रोहित सिंह ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके माता- पिता की मेहनत छुपी हुई है. बचपन से ही वह भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे. आज उनका यह सपना पूरा हुआ है. उन्होनें ग्रामीण बच्चों को भी ज्यादा से ज्यादा देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का संदेश दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit