पलवल | हरियाणा के जिला पलवल स्थित रेलवे स्टेशन अपने आप में काफी खास माना जाता है. कारण यह है कि महात्मा गांधी का इस रेलवे स्टेशन से काफी पुराना नाता है. पलवल रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों ने बताया कि गांधी सेवा आश्रम करीब 6 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, जहां गांधी जी की यादों को संजोकर रखा गया है. आईए जानते हैं पलवल रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी के साथ हुई घटना के बारे में…
पलवल रेलवे स्टेशन से गांधी की हुई थी गिरफ्तारी
इतिहास इस बात का गवाह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पलवल रेलवे स्टेशन से बहुत पुराना नाता था. 10 अप्रैल 1919 को महात्मा गांधी को पहली बार अंग्रेजों ने पलवल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया था. महात्मा गांधी रॉलेट एक्ट का विरोध करने के लिए पंजाब के लिए रवाना हुए थे. हालात का जायजा लेने के लिए महात्मा गांधी मुंबई से लाहौर के लिए रवाना हुए थे.
इतिहासकारों के मुताबिक, गांधी जी के पंजाब प्रवास की खबर सुनकर ब्रिटिश सरकार ने उनके पंजाब में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. महात्मा गांधी ने इस प्रतिबंध को नजरअंदाज कर दिया और मुंबई से ट्रेन में सवार होकर लाहौर के लिए रवाना हो गये. पलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही गांधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि यह गांधी जी की पहली गिरफ्तारी थी.
सुभाष चंद्र बोस भी आए थे पलवल
गांधी जी की यादों को संजोने के लिए 2 अक्टूबर 1938 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस पलवल आये. नेता जी ने पलवल आकर गांधी सेवा आश्रम की नींव रखी. पलवल रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों ने बताया कि गांधी सेवा आश्रम करीब 6 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, जहां गांधी जी की यादों को संजोकर रखा गया है. गांधी जी की गिरफ्तारी की याद में यह स्मारक बनाया गया है. बड़ी संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!