पलवल | हरियाणा के जिला पलवल में तिब्बती बाजार लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. लोगों की भीड़ भी देखने को मिलती है. यह बाजार 10 साल से लगातार लग रहा है जिसमें हर उम्र के लोगों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध होंगे. इस बाजार में कीमत भी बहुत कम है, जिसके चलते दूर- दूर से लोग खरीदारी करने यहाँ आते हैं. बाजार में कपड़ों की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है.
अच्छी क्वालिटी के बेचे जा रहे कपड़े
तिब्बती दुकानदार राजीव ने बताया कि इस बाजार में हर उम्र के लोगों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध होंगे. गर्म कपड़े 200 से शुरू होकर 3,000 से लेकर 5,000 तक मिल जाएंगे. वह अपने परिवार की आजीविका के लिए यहां तिब्बती कालीन उगाते हैं. जहां कई बार फायदे के साथ नुकसान भी देखने को मिलता है.
उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें यहां से खाली हाथ लौटना पड़ता है. कोविड के समय में बाजार काफी सुनसान रहता था, लेकिन अब कुछ हद तक भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्राहक दुकान पर तो आ रहे हैं लेकिन पहले की तुलना में कम खरीदारी कर रहे हैं.
अब खरीदारी की उम्मीद
दुकानदारों का कहना है कि दिसंबर माह में बिक्री बढ़ेगी. अब लोग ज्यादातर कपड़े ऑनलाइन ही खरीदते हैं. इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो किसी ब्रांड को पसंद करते हैं, वे शॉपिंग मॉल से शॉपिंग करते हैं. इसलिए ग्राहकी भी कम हो गई है.
दुकानदारों का मानना था कि अपने घर से दूर यहां आकर बाजार लगाने और तीन से चार महीने तक यहां रहने का खर्च लाखों में है और वे इतनी कमाई नहीं कर पाते हैं. फिलहाल, इस बार उम्मीद जताई है कि अच्छी खरीदारी होगी क्योंकि ठंड भी पड़ रही है. पूरा कारोबार ठंड पर टिका हुआ है, जितनी ठंड बढ़ेगी उतनी ही खरीदारी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!