हरियाणा से अलीगढ़ के बीच सफर होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा 32 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे

पलवल | हरियाणा से अलीगढ़ के बीच 32 किलोमीटर लंबा फोरलेन एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इस पर 2,300 करोड रुपए का खर्च आने का अनुमान है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में इसे शामिल किया गया है.

Fourlane Highway

लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा

यह एक्सप्रेस वे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरिफेरल के इंटरचेंज के जरिए जुड़ा होगा. इसके तैयार होने के बाद नोएडा और गुरुग्राम का सफर आसान हो जाएगा. इसके अलावा, वर्तमान में खैर और जट्टारी में जाम लगता है, उससे भी लोगों को राहत मिल पाएगी. अलीगढ़ से दिल्ली, मथुरा, आगरा, एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, हरियाणा के बीच यात्रा करने वाले लोगों को इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी.

जमीनों का हुआ अधिग्रहण

इसके बनने के बाद मात्र 1 घंटे में सारसौल से यमुना एक्सप्रेस वे तक का सफर तय किया जा सकेगा. इसके लिए अलीगढ़ के 43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा चुका है. यहां जीपीएस से निशान देना शुरू कर दिया गया है. जमीन पर भी काम शुरू हो चुका है. उपाध्यक्ष एडीए अपूर्वा दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि महायोजना 2023 के अंतर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे एक महत्वाकांशी योजना है. प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद एनसीआर और अलीगढ़ के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. वहीं, अलीगढ़ खैर रोड की तरक्की भी हो पाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit