2 साल का बच्चा फॅसा ट्रैन के इंजन के पहियों के बीच पर एक खरोच तक नहीं आयी

पलवल I वो कहते हैं न की जाको राखे साइयाँ मार सके न कोई वही कहावत आज उस खबर में सच साबित हो रही है. इस कलयुग में भी चमत्कार होते हैं ये साबित हो गया है. इस खबर से , आजकल एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे एक बच्चा ट्रैन के इंजन के पहियों के बीच फॅसा हुआ है और रो रहा है.

Railway

यह घटना दिल को दहला देने वाली है बताया जा रहा है कि यह घटना बल्लभगढ़ के रेलवे ट्रैक की है जहां दो बच्चे 12 साल का बड़ा भाई और 2 साल का छोटा भाई खेल रहे थे. खेलते खेलते बड़ा भाई सामने से आती हुई ट्रैन को देखकर डरकर 2 साल के छोटे भाई को ट्रैक पर ही छोड़कर अलग खड़ा हो गया दरअसल नई दिल्ली से आगरा जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर को बल्लभगढ़ के रेलवे ट्रैक पर खड़ा एक छोटा बच्चा दिखा जिसे देखते ही ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए एमर्जेन्सी ब्रेक लगा दिया.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

जिससे मालगाड़ी की रफ़्तार काम तो हो गयी लेकिन बच्चा मालगाड़ी के इंजन के आगे के 2 पहियों के बीच में फँस गया , मालगाड़ी का ड्राइवर तुरंत ट्रैन से उतरा और उस बच्चे को बड़ी मुश्किल से इंजन से निकाला , बच्चे को कुछ भी नहीं हुआ था एक खरोच तक नहीं आयी बस घबराहट के कारण रोने लगा उसका बड़ा भाई भी सामने खड़ा था घटना कि जानकारी मिलते ही बच्चे की माँ भी वहां पहुंच चुकी थी और बच्चे को सही सलामत माँ को सौंप दिया गया , इस घटना ने साबित कर दिया है कि आज भी भगवान कहीं न कहीं हैं |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit