पलवल | हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार को लेकर प्रयास शुरू हो गए हैं. इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है, जो 6 महीने में बनकर तैयार होगी.
DPR में होगी पूरी डिटेल
DPR में मेट्रो रूट पर किन जगहों पर स्टेशन बनेंगे, कितने पिलर्स और आई गाडर लगेंगे, इस संबंध में पूरी जानकारी होगी. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि पलवल मेट्रो को कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेसवे और हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर से जोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है.
मनोहर लाल खट्टर ने की थी घोषणा
16 अगस्त 2022 को पृथला विधानसभा क्षेत्र में हुई एक रैली में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पलवल तक मेट्रो विस्तार की घोषणा की थी. उनकी घोषणा के बाद, संबंधित विभागों ने प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया था. तकनीकी टीम ने बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से पलवल तक दौरा किया था. इस दौरान प्रोजेक्ट के बीच आ रहे निर्माण और खाली जगह की जांच की गई.
24 किलोमीटर लंबा रूट
बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 24 किलोमीटर रहेगी और इस रूट पर 10 स्टेशन प्रस्तावित है. इनमें बल्लभगढ़ के बाद पहला स्टेशन सेक्टर 58- 59, सीकरी, सोफ्ता, पृथला, बघौला, आल्हापुर और अंतिम पलवल होगा, जो यहां के औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
इस रूट पर बीच में कुछ और स्टेशन बनाए जा सकते हैं. यह रूट पूरी तरह से एलिवेटेड होगा और इसपर 180 करोड़ रूपए प्रति किलोमीटर अनुमानित लागत राशि खर्च होने की संभावना जताई गई है. इस प्रोजेक्ट का कुल बजट 4,320 करोड़ रूपए आंका गया है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से बल्लभगढ़ से पलवल के बीच औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा. उन्हें सार्वजनिक परिवहन के रूप में तीव्र गति से सफर करने का विकल्प मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!बल्लभगढ़ से पलवल के बीच मेट्रो विस्तार के लिए DPR तैयार की जा रही है. इसके तैयार होने के बाद ही कुछ कहा जाएगा कि धरातल पर काम कब तक शुरू हो जाएगा. वैसे उम्मीद है कि साल 2025 में यह काम शुरू हो जाएगा- मूलचंद शर्मा, विधायक, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र