पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला के शालीमार मैदान में सबसे ऊंचा रावण की पुतला बनकर तैयार हैं. खास बात यहा है कि 171 फीट ऊंचे रावण के पुतले को 18 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. इस पुतले को बनाने में करीब तीन महीने और करीब 25-30 मजदूर लगे थे. पुतला बनाने वाले तेजिंदर सिंह चौहान कहते हैं कि यह काम मुझे माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सौंपा है. इस काम में मेरे 25 से 30 मजदूर लगे हैं. हम तीन महीने से यह रावण बना रहे थे. आज इसे जलाया जाएगा.
1987 से बनाई जा रही मूर्तियां
तेजिंदर ने बताया कि 1987 से रावण की मूर्तियां बना रहा हूं, हर साल मैं कुछ नए रिकॉर्ड बनाता हूं. मेरे नाम पर लगभग 5 लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. इस साल मुझे सबसे ऊंचा रावण बनाने का काम सौंपा गया है.
पुतले में लगा़या इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट
उन्होंने बताया यहां 12 इलेक्ट्रिक प्वाइंट हैं जो रिमोट कंट्रोल के जरिए काम करेंगे. ये इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट रावण के अंदर लगाए गए हैं और पुतला जलाने में मदद करेंगे. रिमोट दबाते ही आग की लपटें उठने लगेंगी. रिमोट सिस्टम से किसी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका नहीं है. यह एकदम सेफ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!