पंचकूला । स्कूलों में दाखिला लेने वाले 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्कूल संचालक आधार कार्ड नहीं होने पर भी दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकते. बता दे कि स्कूल संचालकों को आधार कार्ड के बिना भी दाखिला देना होगा, आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. इस संबंध में मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है.
14 वर्ष तक के विद्यार्थियों के दाखिले में आधार कार्ड की अनिवार्यता को किया गया समाप्त
वहीं नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश पाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता ने बच्चों को काफी परेशान किया है. खासकर दूसरे राज्य से आए परिवार के बच्चों को आधार कार्ड नहीं होने पर दाखिला लेने के लिए जगह-जगह धक्के खाने पड़ते हैं. वहीं कुछ बच्चों को तो दाखिले से वंचित ही रहना पड़ता है. इस बारे में मुख्यालय में कुछ शिकायतें पहुंची है. जिसकी वजह से बोर्ड ने इस अनिवार्यता को समाप्त कर दिया. साथी इन निर्देशों के अनुपालन करने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!