Height के Issue को लेकर HSSC का एक और गड़बड़झाला आया सामने, देखें ये खास रिपोर्ट

पंचकूला । हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (HSSC) और विवादों का मानों चोली-दामन का साथ हो गया है. एचएसएससी द्वारा निकाली गई शायद ही कोई भर्ती ऐसी रही है जो विवादों के चलते सुर्खियों में न रही है. हर भर्ती में किसी न किसी विषय पर गड़बड़ी को लेकर प्रदेश का युवा लगातार सरकार से सवाल-जवाब कर रहा है.

HSSC 2

पेपर लीक, बोर्ड अधिकारियों द्वारा अंदरखाते सैटिंग और न जाने कितने बिंदू है जिन्हें लेकर हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब ऐसे ही एक मामले में हाइट पर इश्यू को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता ढूल जो लगातार एचएसएससी भर्तियों में गड़बड़झाले को लेकर हरियाणा सरकार को घेरने का काम कर रही है, उन्होंने इस मामले को लेकर भी हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

उन्होंने हाइट के इश्यू में जिस गड़बड़झाले को उजागर किया है उसके मुताबिक एसआई व कॉस्टेबल के समय PMT में जो हाईट दर्शाई गई है,वह दुर्गा शक्ति भर्ती के समय कम दर्शाई गई है. उन्होंने दो PMT रिपोर्ट को यहां साथ में संलग्न किया है , दोनों में हाईट अलग-अलग हैं . एक महिला एक में Qualified है जबकि दूसरे में Not Qualified दर्शाया गया है. एक महिला दोनों में Qualified है लेकिन हाईट भिन्न है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि इक्कठे होकर जांच कमेटी के सामने अपना पक्ष सबूत के साथ रखें. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में भी हाईट को लेकर सेट जजमेंट बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस भर्ती में हाईट का इश्यू सच में हो रहा है और बहुत से अभ्यर्थी ट्विटर पर इस समस्या को साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सब एक जैसे इश्यू वाले अभ्यर्थी कमेंट सेक्शन में इकट्ठे होकर एक-दूसरे से सम्पर्क साध सकते हैं. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को Best Wishes देते हुए HSSC के सामने इस गड़बड़झाले को मजबूती से उठाने का आह्वान किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit