पंचकूला | गत 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 8.55 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के बाद अब सभी उम्मीदवार आंसर की के इंतजार में है. HSSC की तरफ से कहा गया था कि जल्द ही आंसर की जारी की जाएगी तथा आने वाले 1 महीने में परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. वैसे, अभी तक आंसर की जारी नहीं की गई है लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह कभी भी घोषित हो सकती है. आंसर की जारी होने के बाद यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो उसे इसके लिए शुल्क देना होगा. यह शुल्क 100 रुपए रहेगा.
कभी भी जारी की जा सकती है आंसर की
NTA की तरफ से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से पूछा गया था कि आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क लेना है या नहीं और यदि लेना है तो कितना लेना है. इस पर आयोग द्वारा कहा गया कि ग्रुप सी के लिए जो शुल्क लिया गया था वही शुल्क ग्रुप डी के लिए लिया जाएगा.
अब खबरें आ रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से अब कभी भी ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की जारी की जा सकती है. HSSC के अध्यक्ष से जब पूछा गया कि ग्रुप डी के कितने उम्मीदवारों के सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों की वेरिफिकेशन की जाएगी तो इस पर आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि ग्रुप डी सीईटी में जितने उम्मीदवार पास होंगे, उनमें से ग्रुप डी के जो 13500 से ज्यादा पद है, इनका तीन गुना यानी लगभग 40000 उम्मीदवारों के दावों की जांच की जाएगी.
परिवार पहचान पत्र से करवाई जाएगी वेरीफिकेशन
जब उनसे यह प्रश्न किया गया कि वेरिफिकेशन किस प्रकार होगी तो अध्यक्ष ने जवाब दिया कि विज्ञापन में साफ है कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से वेरिफिकेशन होगी, इसलिए पीपीपी से ही वेरिफिकेशन कराई जाएगी. अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी सीईटी परीक्षा 8,55,061 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है इनमें से जनरल के 2,83,570, अनुसूचित जाति के 2,59,126, बीसीए के 1,85,630, बीसीबी के 1,58,592 और 486 ऐसे हैं, जिन्होंने कोई भी कॉलम नहीं भरा है.
8.55 लाख में से 7.21 लाख ने सरकारी नौकरी नहीं होने का किया दावा
फादरलेस कॉलम में 3619 ने फादरलेस भरा है जबकि 68 ने कुछ भी नहीं भरा है. उन्होंने कहा कि एसटी कैटेगरी में भी 445 उम्मीदवारों ने भर दिया जबकि हरियाणा में एसटी कैटेगरी नहीं है. टपरीवास कैटेगरी 373 उम्मीदवारों ने भरी है. तलाकशुदा तीन महिला उम्मीदवारों द्वारा भरा गया है. अध्यक्ष ने बताया कि 2.67,592 ने विवाहित 5,84,880 ने अविवाहित बताया है जबकि 2209 विधवा और 877 उम्मीदवारों ने इस कॉलम में कुछ भी नहीं भरा है. परिवार में सरकारी नौकरी होने के कॉलम में 7,21,250 ने नहीं भरा है जबकि 1,33,734 ने हां कहा है जबकि 77 ने कुछ भी नहीं भरा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!