हरियाणा की 8 वर्षीय अर्शिया ने रोशन किया नाम, इंडियाज गॉट टैलेंट में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

पंचकूला | हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने 8 वर्षीय अर्शिया गोस्वामी को ‘इंडियाज गॉट टैलेंट‘ में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि होनहार छात्रा ने पंचकुला का नाम रोशन किया है. अर्शिया गोस्वामी सेक्टर 29 पंचकूला की रहने वाली हैं और सेक्टर 26 के ब्राइट स्कूल में पढ़ती हैं. शुक्रवार को अर्शिया गोस्वामी अपने माता- पिता और भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंचकुला जिला संयोजक देशराज पोशवाल के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मिलने विधानसभा पहुंचीं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Arshiya Panchkula

डेड लिफ्ट में 62 किलो का उठाया वजन

अर्शिया गोस्वामी ने विस अध्यक्ष को बताया कि वह पिछले रविवार को सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में महज 30 सेकेंड में 17 बार क्लीन एंड जर्क कर चुकी हैं. इससे पहले 30 सेकेंड में 16 बार का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. वहीं, डेड लिफ्ट में उन्होंने 62 किलो वजन उठाया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

पिता चलाते हैं जिम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अर्शिया ने क्लीन एंड जर्क में 32 किलो, स्नैच में 26 किलो, स्कॉट में 47 किलो और बंच प्रेस में 32 किलो वजन उठाया. शूटिंग 5 जुलाई को मुंबई में हुई थी. अर्शिया के पिता अवनीश कुमार गोस्वामी सेक्टर 25 में अपना जिम चलाते हैं और उनकी मां हनी गोस्वामी एक गृहिणी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit