पंचकूला | देशभर में त्योहारों की धूम मची हुई है. अक्टूबर के इस महीने में ढेर सारे त्यौहार आते हैं. इनमें भैया दूज, दशहरा, दिवाली, गोवर्धन पूजा सहित कई बड़े त्यौहार आते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार दिवाली को साल के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्यौहार के तौर पर जाना जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हैं और उपहार भी बांटते हैं.
वहीं, दफ्तरों और प्रतिष्ठानों में मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों को उपहार भी दिए जाते हैं, लेकिन हरियाणा की एक ऐसी कंपनी है जिसके मालिक ने अपने कर्मचारियों की दिवाली खास बना दी. दरअसल, इस कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में लग्जरी कारें गिफ्ट में दी हैं. अब इस कंपनी की हर जगह चर्चा हो रही है.
कंपनी ने बांटी 15 कारें
जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं, वह पंचकूला में मिट्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक दवा कंपनी है. कंपनी के बॉस ने कर्मचारियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ग्रैंड विटारा, टाटा पंच जैसी गाड़ियां दिवाली गिफ्ट में दी हैं. कंपनी के अध्यक्ष और संस्थापक एमके भाटिया ने कंपनी में बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों को उपहार के रूप में 15 कारें भेंट में दी. कंपनी के मालिक एमके भाटिया कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना सुपरस्टार बताते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की सफलता में कर्मचारियों का समर्पण और योगदान महत्वपूर्ण रहा है.
पिछले साल भी बांटी थी 12 गाड़ियां
कंपनी के मलिक भाटिया बताते हैं कि पिछले साल भी कर्मचारियों के बीच 12 कारें वितरित की गई थी, लेकिन जैसे- जैसे कर्मचारियों का प्रदर्शन बढ़ा तो हमने गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाने का फैसला कर लिया. इस साल हमने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 15 स्टार कर्मचारियों को गाड़ियां देकर सम्मानित किया है. 8 गाड़ियां पहले ही स्टार कर्मचारियों को दे दी गई हैं और बाकी 7 जल्दी ही सौंप दी जाएगी. कंपनी के डिजाइनिंग विभाग में काम करने वाले कर्मचारी वीनस बताते हैं कि वह पिछले 3 सालों से यहाँ काम कर रहे हैं और वह काफी खुश और प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!