पंचकूला । पंजाब विधानसभा चुनावों में बंपर सीटें हासिल कर सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की नजरें अब हरियाणा पर टिक गई है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपने कुनबे को मजबूत करने में लग गई है और इस दिशा में अब पार्टी की नजर हरियाणा में रिटायर्ड IAS और IPS अधिकारियों पर है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने बीते सप्ताह पूर्व में गुरुग्राम से विधायक रहे बीजेपी के बड़े नेता उमेश अग्रवाल समेत कई अन्य विधायकों को पार्टी में शामिल कर हरियाणा बीजेपी की चिंताएं बढ़ा दी है.
अब आम आदमी पार्टी ने रविवार को पंचकूला में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के पूर्व डीजीपी केपी सिंह के भाई आदर्श पाल सिंह को अपनी पार्टी सदस्यता ग्रहण करवाई है. बता दें कि आदर्श पाल सिंह ने पिछले चुनावों में बीएसपी पार्टी की ओर से जगाधरी से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. नौकरशाह तबके को पार्टी के समर्थन में लाने के लिए पार्टी के संयोजक की ओर से एक विशेष सेल बनाया गया है जो लगातार ऐसे अधिकारियों से संपर्क साध रहा है. सरकार से नाराज चल रहे अधिकारियों की भी सूची तैयार की जा रही है.
पूर्व पार्षद और भाजपा मंडल की उपाध्यक्ष समेत कई अन्य हुए आप पार्टी में शामिल
रविवार को पंचकूला में हुए एक कार्यक्रम के दौरान इंटक कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी और पंचकूला बीजेपी महिला नेत्री आरती अरोड़ा ने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. हरियाणा के नव नियुक्त चुनाव प्रभारी सौरव भारद्वाज और उत्तरी हरियाणा जोन के अध्यक्ष बीके कौशिक समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने टोपी पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!