• सर्दी के मौसम के कारण और कोरोना के अब तक जारी प्रकोप से बचने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सैकेंडरी एजुकेशन यानि CBSE ने 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियो को ऑनलाइन तैयारी करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है.
• अब 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा के लिए अपनी तैयारी सुचारू रूप से जारी रख सकते हैं.
• परिक्षा की तैयारी के लिए सभी विद्यार्थियों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया पर कॉन्टेंट उपलब्ध कराया जा रहा है.
पंचकुला | मौसम में आए बदलाव के कारण और अब तक जारी उपचार रहित कोरोना के कहर से बचाव करने के लिए सी बी एस ई (CBSE) ने 10 वीं और 12 वीं के बच्चो को तैयारी करने का एक मौका ऑनलाइन दिया है. अब 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के छात्र ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी आसानी से अपने घर बैठ ही कर सकते हैं. इसके लिए उन्हे नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया पर कॉन्टेंट उपलब्ध करवा दिया जाएगा. केवल इतना ही नहीं अपितु इन सभी कोर्सेज को तीन फॉर्मेट में मुहैया करवाने की एक कामयाब कोशिश की गई है. आज के समय की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सी बी एस ई ने यह निर्देश जारी किए हैं.
स्कूल जाना हुआ मुश्किल
कोरोना के चलते स्कूलों में पढ़ाई करना थोड़ा कठिन हो गया है, जिसकी वजह से इस संबंध में अहम कदम उठाए जाने पर विचार किया गया है. इसके पीछे छात्रों को प्रोत्साहित करना था क्योंकि उनकी इस दौरान काफ़ी बच्चो के लिए तैयारी कर पाना संभव नहीं हो रहा है.
उपलब्द करवाया गया डिजिटल कॉन्टेंट
कोरोना काल के दौर में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए डिजिटल कॉन्टेंट उपलब्ध करवाना बहुत ही ज्यादा ज़रुरी था. अब विद्यार्थी एन डी एल आई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सोर्स, कॉन्टेंट और सब्जेक्ट की तैयारी और विस्तार से अपने घर पर ही बैठकर कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें सोर्स में एन सी ई आर टी, सी बी एस ई बोर्ड, दीक्षा, केन्द्रीय विद्यालय की तरफ़ से पढ़ने के लिए मेटेरियल भी उपलब्ध करा दिया गया है.
अब पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों से भी कर सकते हैं तैयारी
कॉन्टेंट में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, वीडियो लेक्चर, ऑडियो लेक्चर के आलावा नोट्स भी प्रदान किए जाएंगे. सभी विषयों में विद्यार्थियों को अलग अलग विषय के अनुसार अच्छे से अच्छा स्टडी मेटेरियल मिलेगा. इसके अलावा छात्रों को अपने सैल्फ असेसमेंट के लिए पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्र भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. विद्यार्थयों को सिर्फ़ एन डी एल आई की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर एग्जामिनेशन प्रिपेरेटरी पर क्लिक करना होगा, उसके पश्चात उन्हें 10 वीं और 12 वीं से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!