सीएम खट्टर ने की प्रेस कांफ्रेंस, जानिए क्या कही प्रमुख बाते

पंचकूला । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM of Haryana Manohar Lal Khattar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चुक के मामले में पंजाब सरकार को जमकर घेरा. इस दौरन उन्होंने कहा कि मैने माता मनसा देवी मंदिर में महामृत्युंजय के जाप के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की है. वही हमने इस मामले में एक 3 सदस्य कमेटी को भी गठित किया है, जो जल्द से जल्द जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. वही पंजाब सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Haryana CM Press Conference

पंजाब सरकार को सीएम की सलाह

कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पंजाब में होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताते हुए ये कहा की उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पंजाब में राष्ट्रपति शासन होना चाहिए. वहीं, उन्‍होंने कहा कि पीएम के जीवन के साथ पंजाब सरकार और प्रशासन ने खिलवाड़ करने की कोशिश की है इसलिए मैने उनकी लंबी आयु की कामना के लिए हवन पूजा की है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि शासकीय दृष्टि से देखा जाए तो देश के प्रधानमंत्री का पद सबसे ऊंचा होता है, जब भी उनका कोई कार्यक्रम बनता है, तो उनकी सुरक्षा व रास्तों को सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्रथम जिम्मेदारी है. अगर पंजाब सरकार अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाती तो यह स्थिति नहीं आती.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद सीएम और हरियाणा कैबिनेट के कई मंत्रियों ने राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्‍होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में जो चूक हुई है वो बेहद निंदनीय है. हरियाणा के राज्‍य से पंजाब में वर्तमान सरकार को हमने बर्खास्त करने की मांग की है. और इस मामले में देश के राष्ट्रपति को भी फैसला लेना चाहिए. हम राष्ट्रपति से पंजाब सरकार (Government of Punjab) को बर्खास्त करने की मांग करेंगे, क्‍योंकि जो सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही वह किस काम की है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शिक्ष मंत्री कंवरपाल गुर्जर, खेल मंत्री संदीप सिंह, गृह मंत्री अनिल विज, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit