पंचकूला | एडवेंचर का मजा लेने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा के पिंजौर में भी अब लोग हॉट एयर बैलून सफारी का आनन्द उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को इसकी शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी साथ रहें. बता दें कि पंचकूला स्थित पिंजौर गार्डन बेहद ही प्रसिद्ध जगह है और यह मुगल गार्डन शैली का एक उदाहरण भी है.
हथिनी कुंड बैराज में भी होगी शुरुआत
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिंजौर के बाद अब हथिनी कुंड बैराज में भी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का बहुत जल्द शुभारंभ किया जाएगा. साहसिक खेल गतिविधियों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को अब टिक्कर ताल के बाद हथिनीकुंड बैराज के तौर पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए एक नई जगह उपलब्ध होगी. यहां पर वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी एक्टिविटी को संचालित किया जाएगा.
इको टूरिज्म का केंद्र है मोरनी हिल्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन और पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में पंचकूला के मोरनी हिल्स के पास टिक्कर ताल में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, जेट स्कूटर, पैरा सेलिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है. इसके अलावा, इको- टूरिज्म इवेंट कैंपिंग साइट, ऑफ- रोड़ ट्रैवलिंग, हर्बल वाटिका की यात्रा इत्यादि की शुरुआत की गई है.
इसके अलावा हरियाणा में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए पंचकूला के मोरनी हिल्स में इको- टूरिज्म बढ़ाने के उद्देश्य से वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के अलावा ट्रैक, माउंटन बाइकिंग ट्रैक और अन्य कई गतिविधियों की भी पहचान की गई है. इसके अलावा, मोरनी हिल्स में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग को साथ जोड़ा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!