पंचकुला । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर उम्मीद जताई है कि 4 जनवरी को होने वाली किसानों और केंद्र के बीच मीटिंग में सकारात्मक फैसला आएगा. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हाल ही में जो मीटिंग हुई उससे सकारात्मक परिणाम सामने आए है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का समाधान जल्द से जल्द निकलेगा.
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, सभी अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए किसानों को उकसा रहे हैं
इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से आंदोलन को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि किसानों को इस ठंड के मौसम में अपने घर लौट जाना चाहिए. हम किसानों को अपना मानते हैं और उनके हितों के प्रति हमेशा सहानुभूति रखते हैं. आपसी बातचीत के जरिए भी इस मुद्दे को सुलझाने के काफी प्रयास किए जा रहे हैं.
कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह सभी अपने स्वार्थ को पूरा करने व राजनीतिक अस्तित्व को बचाए रखने के लिए किसानों को उकसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्दोष किसानों को गुमराह करने की पूरी कोशिश हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसका समाधान निकलेगा.
पिछले 6 सालों में किसानों के लिए चलाई गई अनेक योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में किसानों के लिए जितनी भी योजनाएं चलाई गई है उतनी किसी भी अन्य राज्य द्वारा नहीं चलाई गई है. चाहे वह एमएसपी पर बाजरा, मक्का, मूंगफली,मूंग की खरीद करना हो या भावांतर भरपाई योजना का कार्यान्वयन हो. उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बहुत कदम उठाए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा में बाजरा की खरीद 2150 रुपए प्रति क्विंटल की थी. जबकि राजस्थान सरकार ने 1200 और 1300 प्रति क्विंटल रुपए में खरीद की थी. मुख्यमंत्री ने नए कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म हुआ तो में राजनीति छोड़ दूंगा.
पानी की कमी को दूर करने के लिए भी चलाई गई नई योजना
एक और प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अब तक लगभग 80000 एकड़ भूमि को फसल विविधीकरण के लिए सत्यापित किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नहर में पानी के समान वितरण के लिए 4 करोड रुपए खर्च किए गए हैं और 293 टेलो तक पानी पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि पानी की कमी वाले क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए पहले ही पानी की कमी वाले क्षेत्रों में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के साथ-साथ प्रदेश में विभिन्न नहरों पर वोटर कोर्स के कार्यों का भी प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!