हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

पंचकूला | हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जीत हांसिल कर सरकार का गठन कर लिया गया और काफी समय बीत जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर कांग्रेस अपने नेता का चुनाव नहीं कर पाई है. अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पार्टी सीनियर और अनुभवी नेता पर दाव खेल सकती है. 24 नवंबर तक इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

INC Congress

ये नाम भी हैं रेस में शामिल

इस जिम्मेदारी के लिए भले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के अलावा थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा और पंचकूला से विधायक चंद्र मोहन बिश्नोई का नाम चर्चा में है, लेकिन सबसे ज्यादा जो चेहरा सबका ध्यान खींच रहा है वह है रघुवीर कादियान.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नेता प्रतिपक्ष न चुने जाने के सवाल पर कहा था कि महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे चुनाव के चलते पार्टी द्वारा अभी इस मुद्दे पर फैसला नहीं हो पाया है. अब जबकि चुनाव खत्म हो चुके हैं और 23 नवंबर को रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा. इसके बाद, कभी भी पार्टी द्वारा नाम का ऐलान किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने किया दावा

बालमुकुंद शर्मा, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि भले ही भूपेंद्र हुड्डा अब की बार नेता प्रतिपक्ष नहीं होंगे, लेकिन वह अपने करीबी रघुवीर कादियान को आगे कर अपनी राजनीति को सुरक्षित रख सकते हैं. इससे ये सन्देश भी जाएगा कि हरियाणा में कांग्रेस उनके कहने से बाहर नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit