कोरोना मरीज भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल, 5 लाख तक का मिलेगा फ्री इलाज

चड़ीगढ़ | हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए जा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार अब कोरोना मरीजो का सरकारी व निजी अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करवाएगी. हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह योजना शुरू होने के बाद प्रदेश भर में लगभग 1.44 लाख लोगों के उपचार पर 169. 4 करोड रुपए की राशि खर्च की गयी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में अब तक 117335 मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाया गया है और साथ ही 26402 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में करवाया गया है. जिन पर कुल मिलाकर देखें तो 170 करोड रुपए खर्च किए हैं. बता दें हरियाणा में लगभग 22.49  लाख लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए हैं जिन्हें उनके आधार कार्ड से जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Anil Vij

अनिल विज ने बताया कि लाभार्थी इस योजना के तहत बिना किसी फीस के उपचार करवा रहे हैं. मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों को निश्चित समय पर भुगतान किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार ने देश में सबसे पहले बिलों का भुगतान करने में हरियाणा को पुरस्कार भी दिया है. बता दें कि आयुष्मान योजना कार्ड प्रदेश में सभी सीएससी केंद्र पर मामूली शुल्क में बनाए जा रहे हैं. कोई भी व्यक्ति जाकर मामूली शुल्क देकर आसानी से आयुष्मान योजना कार्ड बनवा सकता है और घर बैठे प्राप्त कर सकता है. जिससे किसी भी सरकारी व निजी अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है .

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

आयुष्मान भारत योजना के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए राज्य के सभी सरकारी एवं पैनल के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निशुल्क बनाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 530 सरकारी एवं निजी अस्पताल सरकार के पैनल पर हैं अन्य अस्पताल भी पैनल पर आने की प्रक्रिया में हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit