तोहफा: छठा वेतन आयोग लें रहे कर्मचारियों के डीए में 25% बढ़ोतरी, पहली जुलाई से मिलेगा लाभ

पंचकूला । त्यौहारी मौसम के अवसर पर हरियाणा की मनोहर सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन ले रहे सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 25% की बढ़ोतरी की गई है. इनका डीए 164% से बढ़ाकर 189% कर दिया गया है और उन्हें यह लाभ पहली जुलाई से मिलेगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

OFFICE
वित्त विभाग ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन ले रहे सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बढ़े हुए डीए में 1 जनवरी 2020 ,1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है.

बता दें कि वित्त विभाग ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और भत्ते लें रहे कर्मचारियों का डीए में 11% की वृद्धि करते हुए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. हरियाणा में कुल 2.85 लाख कर्मचारी और 2.62 लाख पेंशनर हैं जिनके डीए में बढ़ोतरी हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit