पंचकूला | सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ते हुए तो हम अक्सर देखते हैं लेकिन स्कूल में पुलिस चौकी देखकर एक बार के लिए हर किसी को हैरानी जरूर होगी. हालांकि, बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पुलिस चौकी आम बात है पर पंचकूला के रामगढ़ के सरकारी स्कूल में पुलिस चौकी चर्चा का विषय बनी हुई है.
पंचकूला के रामगढ़ में स्थित पुलिस चौकी की बिल्डिंग खस्ताहाल हुई तो कुछ समय के लिए पुलिस चौकी वहीं नजदीक में स्थित सरकारी स्कूल में स्थानांतरित करने की बात कही गई थी लेकिन आज एक साल से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद भी स्कूल परिसर से पुलिस चौकी को हटाया नहीं गया है. ऐसे में स्कूल में पुलिस चौकी होने से बच्चों को पढ़ने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
आपको बता दें कि रामगढ़ पुलिस चौकी की इमारत खस्ताहाल होने पर पुलिस विभाग द्वारा रामगढ़ चौकी को पास के सरकारी स्कूल में अस्थाई तौर पर 2 महीने के लिए स्थानांतरित करने की बात कही गई थी लेकिन 1 साल से भी ज्यादा का समय बीतने के बाद अभी तक पुलिस चौकी को स्कूल परिसर से हटाया नहीं गया है.
बच्चों को पढ़ने में परेशानी
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पंचकूला के रामगढ़ का गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक बड़ा स्कूल है. करीब 1 साल पहले कुछ समय के लिए पुलिस चौकी स्कूल में स्थानांतरित करने की बात कही गई थी लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी स्कूल से चौकी को हटाया नहीं गया है जिसके चलते बच्चों को पढ़ने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए कई बार अलग- अलग विभाग को खत भी लिखे गए लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. स्कूल प्रिंसिपल को भी लिखित में दिया गया था कि पुलिस चौकी की वजह से बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है लेकिन उन्होंने भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.
अधिकारियों के आदेश का इंतजार
रामगढ़ चौकी पुलिस का कहना है कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के आदेशों के बाद इस पुलिस चौकी को स्कूल में स्थानांतरित किया गया था. अगर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूल परिसर से चौकी हटाने का आदेश जारी होता है तो उसपर अमल किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!