पंचकुला । बुधवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरियाणा में स्कूलों को दोबारा से खोलने के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक में यह घोषणा की थी कि 14 दिसंबर 2020 से हरियाणा के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों को फिर से खोल दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में बुलाने का निर्णय लिया था. बुधवार को लिए गए फैसले के अनुसार आठवीं कक्षा तक के स्कूल पूरी तरह से बंद रखे गए थे. साथ ही 9वी और 11वीं की भी कक्षाएं पूर्ण रूप से बंद थी. केवल दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए ही स्कूल खोले गए थे.
9वी और 11वीं कक्षा के लिए भी स्कूल खुले
लेकिन अभी-अभी हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को उच्च स्तरीय मीटिंग में लिए गए फैसले को बनाए रखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 14 दिसंबर से तो स्कूल खोले ही जाएंगे, साथ-साथ में 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोलने की घोषणा कर दी गई है. अब सरकार ने फैसला किया है कि 21 दिसंबर 2020 से 9वी और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
स्कूल आने के लिए दिखाना होगा मेडिकल प्रमाण पत्र
स्कूल में आने वाले सभी विद्यार्थियों को अपना मेडिकल प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा. यह मेडिकल प्रमाण पत्र 72 घंटे से पहले का नहीं होना चाहिए. यदि विद्यार्थी के मेडिकल प्रमाण पत्र में कोई त्रुटि नहीं मिलती है तो ही उसे स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. स्कूल में एंट्री करते समय सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. उसी के पश्चात विद्यार्थियों को स्कूल में आने दिया जाएगा.
लगेंगी कोविड-19 की स्पेशल क्लास
स्कूलों में पाठ्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों को कोविड-19 कोरोनावायरस के नियमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए स्पेशल क्लास लगाई जाएंगी. स्कूल खुलने का समय सुबह 10:00 बजे होगा और दोपहर 1:00 बजे तक स्कूल चलेगा. हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की सभी स्कूलों को पालना करनी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!