रोजगार: मुख्यमंत्री ने पंचकूला में पहले “हर-हित रिटेल स्टोर” का किया शुभारंभ, खोले जाएंगे 2000 रिटेल आउटलेट

पंचकूला | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कई स्तर पर प्रयासरत है. इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए आज मुख्यमंत्री ने पंचकूला में “हर हित योजना” का शुभारंभ किया. जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को रोजगार देना है.

haryana cm

आज 2 अगस्त सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकुला स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सेक्टर- 1 में दोपहर 12 बजे हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड की महत्वाकांक्षी योजना हर हित रिटेल विस्तार योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से पूरे हरियाणा में करीब 2 हजार स्टोर खोले जाएंगे. हर हित स्टोर योजना के जरिए हरियाणा सरकार का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को रोजगार देना है. हरियाणा सरकार ने डेढ़ सौ प्रोडक्ट्स के लिए 50 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

हर हित रिटेल स्टोर के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हमने ‘बेरोजगार मुक्त हरियाणा एवं रोजगार युक्त हरियाणा’ के लक्ष्य के साथ पंचकूला में “हर-हित रिटेल स्टोर” की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे. इस रिटेल आउटलेट में खाने पीने की सभी चीजें उपलब्ध होंगी. इस रिटेल के माध्यम से युवा, महिलाएं, दिव्यांग सहित भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार देने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही इस योजना के तहत निश्चित कमीशन दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सीएम बोले- प्रदेश की बेरोजगारी खत्म करना हमारा लक्ष्य

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में 6 प्रतिशत बेरोजगारी है. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि इस बेरोजगारी प्रतिशत को खत्म किया जाए. उन्होंने यह भी कहा, राज्य के भीतर सरकारी नौकरी सीमित है इसलिए इस योजना के तहत तमाम बड़े ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने का प्रयास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit