पंचकूला | हरियाणा के खेल राज्य मंत्री एवं पिहोवा से बीजेपी विधायक संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला कोच जूनियर व उसकी बहन की तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता के पिता ने सरकार पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगाई है. पीड़ित महिला कोच के पिता ने सरकार द्वारा दी गई सिक्योरिटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसी सिक्योरिटी है, जिससे हमें खुद का ही बचाव करना पड़ रहा है. सीएम मनोहर लाल और संदीप सिंह हमारे खिलाफ है. खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह अभी भी पावर में है. अब वह अपनी पावर का कुछ भी उपयोग या दुरुपयोग कर सकते हैं तो ऐसे में कुछ भी हो सकता है.
विधानसभा में विपक्ष द्वारा खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस्तीफा नहीं लेने का जवाब देने पर हठधर्मिता के आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि जब एक पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग की तो उस पर मुख्यमंत्री ने जिस तरह से हठधर्मिता से जवाब दिया वह अमर्यादित भाषा है.
प्रदेश के वर्तमान में मुखिया होने के नाते सीएम मनोहर लाल ने पूर्व में 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे विपक्ष के नेता भुपेंद्र हुड्डा को जिस तरह से जवाब दिया, उससे साफ पता लगता है कि वह न्याय नहीं दे सकते बल्कि वह आरोपी मंत्री के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं.
कोर्ट से न्याय की उम्मीद
महिला कोच के पिता ने खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि एक मंत्री के ऊपर पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई है और उसमें संगीन धाराएं लगाई गई हैं तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पूरी कानूनी प्रक्रिया को बिगाड़ रहे हैं और अपने मंत्री पद के चलते Influence कर रहे हैं.
उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनकी दोनों बेटियां जो कि एक साथ रहती हैं, उनकी तबीयत पिछले 3 दिन से खराब है. जिसको लेकर उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल और पीजीआई में भी इलाज करवाया है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक तौर पर जांच के बाद बताया है कि कुछ जहरीला पदार्थ खाया या खिलाया गया है इसलिए अब वह अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं और खुद ही उनका इलाज करवाएंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पर शोषण के आरोप लगाने वाले एथलीट और महिला कोच के तबीयत खराब होने के मामले में आज सुबह यह जानकारी मिली थी कि महिला कोच को उसके साथ रह रहे सरकार के सिक्योरिटी गार्ड ने खाने में कुछ गलत पदार्थ खिला दिया है, जिससे पिछले 3 दिनों से उसकी हालत काफी खराब है.
चंडीगढ़ के सेक्टर- 32 स्थित अस्पताल में पिछले तीन दिन से उनका इलाज चल रहा है, जिसकी रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी. पीड़ित महिला कोच ने बताया कि डॉक्टर ने उसे बताया कि उन्हें कुछ जहरीला पदार्थ खाए जाने का संदेह है. पीड़ित महिला कोच ने बताया कि न केवल उसकी बल्कि उसकी छोटी बहन जो उसके साथ रहती है,हम दोनों की हालत काफी खराब है जिसके चलते उसे सिक्योरिटी पर संदेह हो रहा है.
पीड़ित महिला कोच के माता-पिता भी आज उसे लेने पंचकूला पहुंचे हैं और उसे अपने साथ लेकर जाएंगे. यहां आपको बता दें कि पीड़ित महिला कोच जिस घर में रहती है उसमें सिक्योरिटी के लिए अलग से कमरा न होने की वजह से सिक्योरिटी रसोई में ही रहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!