हरियाणा के इस शहर में 60 एकड़ भूमि पर बनाई जाएगी फिल्म सिटी

पंचकूला । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विजन के अनुरूप हरियाणा सरकार ने पंचकूला जिले के समग्र और समेकित विकास की रूपरेखा तैयार कर ली है. विभिन्न क्षेत्रों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर पंचकूला जिले का विकास किया जाएगा. जिले का यह विकास पूर्ण रूप से जिले के पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल होगा.

Haryana CM Press Conference

इसी दिशा में एचएमटी पिंजोर में करीब 50 से 60 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी को बनाने की योजना बनाई गई है. यहां पर मॉडल स्टूडियो बनाए जा सकेंगे. नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पंचकूला जिले के एकीकृत विकास के उद्देश्य से अमल में लाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं में तेजी लाने के आदेश दिए गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा का पंचकूला जिला नियोजित क्षेत्रीय विकास का एक ऐसा केंद्र होगा जहां पर रीक्रिएशन, मनोरंजन और पर्यटन से लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों, आयुर्वेद, खेल और औद्योगिक विकास एवं चिकित्सा पर पूरा फोकस किया जाएगा. इसके लिए खेल विभाग व पर्यटन विभाग और वन विभाग आपस में मिलकर कार्य कर रहे हैं. एके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि यहां की कनैक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाने हेतु कई परियोजनाएं आरंभ की जा रही हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पीआर-7 के अंतर्गत पंजाब द्वारा प्रस्तावित सड़क के जरिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के कार्य में तेजी लाई जाएगी. इस विषय में सेक्टर 20-21 और सेक्टर 24-26 को जोड़ने हेतु घग्गर नदी पर पुल के निर्माण का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि एनएच 73 पर रामगढ़ से कनेक्टिविटी हेतु रामगढ़-मुबारकपुर-डेराबस्सी रोड और nh-73 पर चंडीमंदिर टी जंक्शन से मोरनी रोड तक भी सभी सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. सेक्टर 32 पंचकूला को पिंजौर में डीएलएफ टाउनशिप से परमाणु के निकट नेशनल हाईवे से जोड़कर रामगढ़ की हिमाचल प्रदेश से कनेक्टिविटी की योजना बनाई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit